गर्मी के मौसम में स्किन का रखे खाश ख्याल, दही से ऐसे बनाये फेस मास्क

गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं बहुत ज्यादा परेशान करती हैं। तेज धूप और पसीना आने की वजह से स्किन की कई समस्याएं जैसे सनबर्न, एक्ने, इन्फेक्शन का खतरा बहुत अधिक रहता है। इस मौसम में ऑयली स्किन के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऑयली स्किन पर टैनिंग, मुहांसे और दाने की समस्या बहुत होती है।
इस मौसम में ऑयली को कंट्रोल करने के लिए साथ ही ऑयली स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके चेहरे पर साइड इफेक्ट होने का भी खतरा रहता है।
गर्मी में चेहरे से अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने के लिए साथ ही चेहरे पर निखार लाने के लिए दही का इस्तेमाल सबसे बेस्ट है। चेहरे पर दही का इस्तेमाल करने से सनबर्न, टैनिंग, एक्ने, दाग-धब्बों को हटाने में मदद मिलती है। चेहरे पर दही लगाने से चेहरे की झुर्रियों से भी निजात मिलती है। दही का इस्तेमाल चेहरे पर मसाज करने से लेकर स्क्रब करने तक में कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दही लगाने के स्किन को कौन-कौन से फायदे होंगे और उसे चेहरे पर कैसे लगाएं।
त्वचा की रंगत निखारने के लिए आप बहुत कुछ करते होंगे पर क्या आपने कभी दही का इस्तेमाल करके देखा है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि त्वचा की रंगत निखारने से लेकर उसके पोषण तक के लिए आप दही पर भरोसा कर सकते हैं. हाल में हुए शोध में कहा गया है कि त्वचा से जुड़ी हर समस्या के लिए दही बेहद कारगर उपाय है.
ये काले धब्बों, बढ़ती उम्र के लक्षणों और मुंहासों को ठीक करने में बहुत मददगार होता है. अगर आप दही में कुछ दूसरे तत्व मिला लें तो ये और भी फायदेमंद हो जाता है. आप चाहें तो दही के साथ नींबू का रस, टमाटर का रस, और दूसरी नेचुरल चीजें भी मिलाकर लगा सकते हैं. अच्छे परिणाम पाने के लिए आप सप्ताह में दो बार दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.