JHARKHAND

डीएमएफटी योजना के तहत टैब-लेब योजना का शुभारंभ किया गया

रिपोर्ट- मो० काजीरुल शेख

पाकुड़: पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय मोहनपुर में गुरुवार को डीएमएफटी योजना के तहत टैब-लेब योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक -सह- नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी श्री चंचल कुमार व उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस योजना के तहत विद्यालय में कक्षा 6-10 के बच्चों को टैब के माध्यम में विभिन्न विषयों की पढ़ाई की जाएगी। इसके लिए विद्यालय में 30 टैब की व्यवस्था की गई है।

एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक -सह- नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी श्री चंचल कुमार ने टैब ऑपरेट करने एवं अन्य जानकारी विद्यालय में उपस्थित शिक्षक एवं ट्रेनरों से लिया। उपस्थित छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी ने बताया कि इस योजना के तहत टैब के माध्यम से विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का बौद्धिक व तकनीकी विकास करने के साथ-साथ शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सही तरीक़े से शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही हम किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। हम जीवन में जो पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए पूर्व निश्चित कर लें कि हम किस दिशा में जाना चाहते है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभी से कठिन परिश्रम आवश्यक है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा गोपनीय प्रभारी श्री रणवीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार,जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!