JHARKHAND

आत्महत्या:पाकुड़ मे एक युवाक ने पैंट के नाड़े से लगाई फांसी

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना की हाजत में रविवार की देर मारपीट मामले के आरोपी ने फंदे से लटककर आत्महत्या को अंजाम दे डाल। आरोपी ज़िले के धनबाद गांव निवासी मंत्री हांसदा को हिरणपुर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के हाजत में जान देने की सूचना मिलते ही बहुत ज्यादा क्रोधित नज़र आये । 60-70 की संख्या में लोग थाना पहुंच थाना का घेराव कर रहे है।

घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों को आक्रोशित देख थाना प्रभारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि 20 नवंबर 2019 को लीलाता मरांडी और मंत्री हांसदा के विरुद्ध हिरणपुर थाना में चोरी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद मंत्री गांव छोड़कर भाग गया था। चोरी-छिपे पाकुड़ में रह रहा था।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर उसे कोयला रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर मंत्री को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार मंत्री ने अपने हाफ पैंट का नाडा खोलकर ग्रील में बांध दिया और उससे लटककर वह झूल गया। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!