ENTERTAINMENTJHARKHAND

सुहाना खान ने कैमरे को देख कर फेरा अपना मुँह, जानें क्या हुआ पूरा मामला

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म ‘द आर्चीज’ से बड़े पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। आपको बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। पैपराजी भी अक्सर उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए उनका पीछा करते हैं। इसी बीच हाल ही में उन्हें मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया, लेकिन वहां गाड़ी से उतरते ही पैपराजी और कैमरे को देख उन्होंने मुंह फेर लिया। फिर पैपराजी की बातों को सुनकर सुहाना ने जो रिएक्शन दिया, वो देखने लायक था।

कैमरा देखते ही सुहाना ने फेर लिया मुंह
सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुहाना कार से उतरती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उनकी कार का दरवाजा खोलता है और धूप से उन्हें बचाने के लिए छाता खोल देता है। जैसे ही एक्ट्रेस की नजर वहां पहले से मौजूद पैपराजी विरल भयानी और दूसरे कैमरों पर पड़ती है, वह दंग रह जाती हैं और अपना चेहरा दूसरी तरफ फेर लेती हैं। सुहाना इस तरह कुछ करेंगी, शायद इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था। उसके बाद सुहाना वहां बिना रुके चलने लगती हैं, जिसके बाद पैपराजी उनसे कहते हैं- सुहाना जी रुकिए, अभी तो आपकी मूवी आ रही है, अब क्या टेंशन है? और हमारा चेहरा भी याद करके रखिए, रोज ही मिलेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!