धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र के अंतर्गत हरियाजाम कॉलोनी में श्री श्री हनुमंत जन्मोत्सव मनाया गया

धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कॉलोनी में श्री श्री हनुमंत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बजरंग बली मंदिर परिसर में शनिवार सुबह 10बजे से 24 घंटा अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जो की रविवार सुबह 10 बजे पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई। जहा पे मंदिर के पुजारी ने कहा की विश्व में रामराज हो ओर चारो ओर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जय जयकार हो ओर प्रभु सब पर अपनी कृपा बनाए रखे।इस अखंड हरी कीर्तन को सफल और संपन्न हेतु समस्त कॉलोनी वासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी का अथक प्रयास और सहयोग रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!