एसपी ने थाना प्रभारी समेत तीन को किया सस्पेंड, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- मो० काजीरुल शेख

पाकुड़:  हिरणपुर थाना में स्थित हाजत में बन्द मारपीट व चोरी मामले के आरोपी हिरणपुर थाना क्षेत्र के धनबाद निवासी मंत्री हांसदा उर्फ भगन (30) की रात पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलने साथ कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष व एसडीपीओ अजित कुमार विमल , पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का व नगर थाना पाकुड़ प्रभारी मनोज कुमार ने थाना में आकर आवश्यक जांच किया। वही पाकुड़ से पहुँचे चिकित्सक डा. अमित कुमार ने भी मृतक की स्वस्थ्य परीक्षण किया ।घटना के बाद पहुँचे मृतक के पत्नी सोनापति मुर्मू सहित सभी परिजनों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। मृत देह को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया।

बीते 20.11.2019 को धनबाद निवासी फातु मरांडी ने चोरी व मारपीट को लेकर लीलाता मरांडी व मंत्री हांसदा को आरोपी बनाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था। तब से दोनों आरोपी फरार चल रहा था। आरोपियो की कुर्की जब्ती को लेकर इश्तेहार भी उनके घरों में चिपकाया गया था। गुप्त सूचना पर हिरणपुर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार के नेतृत्व में एएसआई अरविंद राय व नगर थाना पुलिस की सहयोग से पाकुड़ में स्थित एक घर से रविवार रात साढ़े 11 बजे आरोपी मंत्री हांसदा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया व हाजत में बन्द कर दिया। हाजत के मुख्य द्वार ग्रिल की ऊँचाई करीब सात फिट है पुलिस के अनुसार रात साढ़े 12 बजे आरोपी ने पहने अपने हाफ पैंट के नाड़ा (रस्सी) से ग्रिल में रस्सी फंसाकर फांसी लगा लिया। जबकि ओडी पदाधिकारी एएसआई राजेश कुमार राम निकट के शेड में ड्यूटी में था।

पति की मौत की खबर पाने साथ पत्नी व शहरकोल मुखिया विकास गौड़,ग्राम प्रधान धनबाद जगरनाथ हेम्ब्रम सहित अन्य ग्रामीणों ने पाकुड़ मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय के समक्ष मुख्य सड़क को जाम कर दिया।जहां एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के आश्वासन पर बड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस सम्बंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने हाजत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले को लेकर आवश्यक छानबीन की जा रही है।फिलहाल परिजनों को खाद्यान्न सामग्री भेजा गया है साथ ही जिला प्रशासन की और से सरकारी सभी प्रकार के सुविधा प्रदान की जाएगी।

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित तीन को सस्पेंड किया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। जांच कर दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!