JHARKHAND

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा प्रधानमंत्री किसान स्कीम कार्यक्रम किया

केरेडारी से कुमार दास के रिपोर्ट

केरेडारी भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा प्रधानमंत्री किसान स्कीम कार्यक्रम किया गया
गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सनी कुशवाहा व संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंभू लाल ठाकुर ने किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू विशिष्ट अतिथि भाजपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता थे।मंच पर विराजमान भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी श्री राजू साव जिला उपाध्यक्ष श्री राजू चतुर्वेदी विशेष आमंत्रित सदस्य मनी शंकर ठाकुर ।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने किसानों के लिए कई तरह के योजनाओं को लागू किया है।

जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऋण माफी योजना समर्थन मूल्य खरीद योजना किसान पेंशन योजना प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैविक कृषि योजना आदि कई तरह तरह योजनाओं को किसानों के हित में लागू किया।लेकिन झारखंड के वर्तमान सरकार के द्वारा किसानों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सनी कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के द्वारा किसानों को झूठा वादा किया की 02 लाख रुपए तक का कृषि ऋण सभी किसानों का माफ होगा।वर्तमान झारखंड सरकार के द्वारा किसानों को छलने का काम किया।भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी राजू साव जी ने कहा कि पूरे देश में किसान अगर जैविक खेती करें तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि अभी जो तरह-तरह के बीमारियों से झेलना पड़ रहा है।वो नहीं बीमारियों से झेलना पड़ेगा। रासायनिक खेती करने से आने वाला समय में जमीन बंजर हो जाएगी। भूमि बंजर हो जाने से किसी भी फसल का पैदावार नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!