DHANBADJHARKHAND

दो गुटों के बीच चली गोली, जाने क्या था पूरा मामला

झारखंड के धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार को लेकर हमेशा की तरह फिर से एक बार मार पिट और गोली चलने की घटना सामने आयी है। गुरुवार की सुबह कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद 4 नंबर शिव मंदिर के पास अवैध कोयला उठाव को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई. जिसमे 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। इसमें दो युवक मुकेश यादव एवं सुशील यादव को गोली लगी है। वहीं एक महिला मुनिया देवी का सिर फट गया है। तीनों घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में घायलों का कहना है कि कतरास के छाताबाद में अवैध कोयला उठाव को लेकर अक्सर तनाव बना रहता है। वहां कोयला उठाव को लेकर विवाद होता है। इसमें गुरुवार की सुबह राजेश नामक व्यक्ति अपने बेटे तथा अन्य 10 व्यक्तियों को साथ लेकर सड़क पर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान उसने मुकेश यादव तथा सुशील यादव के ऊपर गोली चला दी। इससे दोनों लोग घायल हो गए है।

वहीं मुनिया देवी को भी पीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में घायलों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध कोयला उठाव का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। जिसे लेकर वह लोग भी अवैध कोयला उठाव के कारोबार का धंधा करने की कोशिश कर रहे थे। इस कारोबार में पहले से कब्जा रखने वाले राजेश तथा उसके पुत्र दूसरे पक्ष अवैध कोयला उठाव करने से रोक। विरोध करने पर उसे गोली मार दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!