DHANBADJHARKHAND

पुराना बाजार में जनता मार्केट खाली कराने गए प्रशासन से भिड़े दुकानदार

धनबाद शहर के पुराना बाजार स्‍थि‍त जनता मार्केट को गुरुवार, 14 अप्रैल को खाली कराने गई प्रशासन की टीम को दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने टीम के साथ आए मजिस्‍ट्रेट से कहा कि हुजूर ! हम किसी कीमत पर दुकान खाली नहीं करेंगे. सामान सहित हमें भी दुकान के अंदर सील कर दीजिए, भूखे मरने से अच्छा होगा कि हम दुकान के अंदर ही मर जाएं. लेकिन दुकान खाली नहीं करेंगे. इसको लेकर काफी देर तक बवाल होता रहा. प्रशासन और दुकानदार अपनी -अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.

दरअसल, पुराना बाजार स्‍थि‍त जनता मार्केट पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों मोहम्मद सरफराज अहमद और मुशि‍र आलम जहांगीर के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है. कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. कोर्ट ने हाल ही में मुशिर आलम जहांगीर के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम मजिस्‍ट्रेट बंधु कश्यप व पुलिस बल के साथ मार्केट को खाली कराने पहुंची. लेकिन मार्केट के 55 दुकानदारों ने टीम का विरोध कर दिया. दुकानदार मोहम्मद वकार और मो. नजीर आलम ने कहा कि विवाद दो मकान मालिकों के बीच है. हमें न्यायालय की ओर से दुकान खाली कराने को लेकर अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. हम अचानक दुकान नहीं खाली करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!