शोएब अख्तर : बाबर आजम को खरीद सकती है मुंबई इंडियंस !

आईपीएल में 2008 के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटरों का आईपीएल में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है। आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में खेलते नजर आये थे । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि Babar Azam आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल सकते थे। मुंबई इंडियंस टीम इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई और प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने कुल पांच खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन पिछले दो सीजन से प्लेऑफ में भी नहीं जा पायी है।
‘शोएब अख्तर की माने तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेल सकते हैं। मुंबई इंडियंस उन्हें सबसे महंगे प्लेयर के तौर पर अपने टीम में शामिल कर सकता है। अगर बाबर आजम आईपीएल में खेलते है तो आईपीएल टूर्नामेंट के टॉप स्टार के रूप में साबित हो सकते है।