JHARKHAND

विज्ञान में इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छात्रा शिवम कुमार बना केरेडारी में प्रखंड टॉपर

केरेडारी : इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छात्र कंडाबेर निवासी शिवम कुमार पिता त्रिभुवन मंडल ने 463 अंक वही बारियातू के चन्दन कुमार 416 पिता शिवनंदन साव, लाकर केरेडारी प्रखंड में अपना नाम रौशन किया। कॉलेज अधिकांश विद्यार्थी प्रथम स्थान लाकर कॉलेज का परचम लहराया। वही कंडाबेर मुखिया दिनेश साव ने उच्च विद्यालय गर्री कलां, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर, के छात्र एवं छात्राओं को दीया शुभकामना के साथ बधाई।

बताते चलें कि गुटगुटिया के उच्च विद्यालय गर्री कलां से गायत्री कुमारी 460 अंक पिता जीवलाल राणा, संजना कुमारी 415 अंक पिता राजेन्द्र राणा, रंजीत कुमार 356 अंक, पिता बालेश्वर राणा, मनीष कुमार 332 अंक पिता संजय शर्मा, सूरज कुमार 308 अंक पिता डोमन प्रजापति, प्राप्त किया। बता दें ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर कंडाबेर के सभी छात्र छात्राओं ने मारी बाजी जोगेंद्र कुमार 414 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा। वही द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार जिन्होंने 413 अंक प्राप्त किया| छात्राओं में खुशबू कुमारी पिता खुशल साव खुशबू कुमारी पिता संजय साव रीना कुमारी ने 409 अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त की| ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक कामेश्वर कुमार एवं सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामना दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!