DHANBAD

गोपालगंज में मां काली की पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेले का आयोजन

धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज रामकनली में राजद के वरिष्ठ नेता तारापोदो धीवर के द्वारा मां काली की पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जहा मां काली की महा प्रसाद पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। जहा सभी श्रद्धालु पूजा के अवसर पर महाप्रसाद पाने के साथ साथ मेले का भी आनंद लेने पोहौचे,वही मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, चरखी, बच्चो के मनोरंजन के लिए मिकी माउस, एक से बडकर एक झूले एवं महिलाओ के लिए दुकान आदि लगाए गए है।

मौके पर उपस्थित मेले एवं पूजा कमिटी की अध्यक्ष सह ईसीएल के चापापूर,बैजना,हरियाजम, कोलीवारी के एजेंट उमेश चौधरी ने कहा की इस मंदिर की मां काफी जागृत है जो भी भक्त मां के दरबार में आते हैं। उनकी मनोकामना पूर्ण होती है,आस पास के सभी गांव के लोग यहां पूजा करने तथा मेले में घूमने आते है। इस मेले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए निरसा पुलिस तैनात दिखी

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!