रामगढ़ में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। भीड़ ने मंगलवार को सिकनी गांव में शमशाद अंसारी की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने उस पर ठगी का आरोप लगाया और भीड़ ने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाने की पुलिस ने शमशाद अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इलाके में अब भी तनाव का माहौल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव की है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जायेगा। बताया जा रह रहा है कि दस बजे के बाद पोस्टमॉर्टम होगा। इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं।
शमशाद पर ठगी का आरोप
शमशाद अंसारी ने हराधन महतो से उसके बेटे को बचाने के नाम पर पैसे लिए। हराधन का बेटा सहायक शिक्षक रामकुमार महतो घर पहुंचा तो उसे जानकारी मिली कि शमशाद उसके नाम पर पैसे लेकर गया है। बेटे का आरोप था कि पिता से मुसीबत से बचाने के नाम पर शमशाद ने ठगी की है। ग्रामीणों के साथ मिलकर बेटे ने शमशाद की तलाश शुरू कर दी। सिकनी-मरंगमरचा मार्ग के रेलवे पुल के समीप मिला। वह बाइक पर सवार था।
ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया
बाइक से नीचे उतार ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। 30-40 की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ काफी उग्र थी। मारपीट के दौरान उसके कपड़े फट गए। वह नंगा हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिनंदन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मारपीट में शमशाद की मौत हुई है। मृतक शमशाद अंसारी पर रामगढ़ जिले के कई स्थानों में मामले दर्ज हैं पतरातू थाने में भी ठगी के इसी तरह का मामला दर्ज है। गोला थाना में चार्टशीट भी दायर है। इस मामले को लेकर शमशाद के परिजन लूट और हत्या का आरोप लगाते हुए मोब ब्लीचिंग की बात कह रहे है।