ENTERTAINMENT

सलमान खान ने भाईजान मे श्वेता तिवारी की बेटी को किया कास्ट

एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाईजान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान खान इस फिल्म में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को कास्ट किया गया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ रख दिया है। बीते कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में पता चला था कि इस फिल्म में ‘बिग बॉस-13’ फेम शहनाज गिल लीड रोल में नजर आ सकती है।

सलमान खान ने खुद पलक तिवारी को किया कास्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भाईजान’ के लिए पलक तिवारी को एक बड़ा और अहम रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पलक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान ने खुद ही पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में पलक और जस्सी का एक गाना भी होगा।

फरहाद समजी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी लीड रोल में दिखाई देंगे। पलक ने दर्शकों को अपने स्टाइल से पहले ही इम्प्रेस किया हुआ है। उनका ‘बिजली-बिजली’ गाना काफी वायरल हुआ था और फैंस को भी काफी पसंद आया था। ऐसे में पलक को सलमान की फिल्म में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पलक ने ‘अंतिम’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था
बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा पलक को सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था। पलक की मां श्वेता तिवारी ‘बिग बॉस-4’ की विनर रही थीं। पहले आयुष शर्मा भी ‘भाईजान’ का हिस्सा थे। हालांकि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण आयुष ने फिल्म से हटने का फैसला किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!