तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, सियासी सरगर्मी तेज

रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (2022) को लेकर धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तैयारी पुरी कर ली गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के 37 पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव होना है। तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी। नाम निर्देशन को लेकर नाजिर रशिद खरीदने को लेकर प्रत्याशी बड़ी संख्या में धनवार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नाजिर रशिद खरीद रहे हैं। किसी प्रत्याशी को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में पूरी व्यवस्था की गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के 133 मुखिया प्रत्याशी तथा 135 वार्ड सदस्य ने नाजिर रशिद खरीदा है। इस बावत धनवार बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय ने कहा कि धनवार प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में तृतीय चरण में चुनाव तय है। जिसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है जहाँ आज वार्ड सदस्य पद के लिए 135 एन आर कटा है।

26 अप्रैल दिन मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 2 मई तक चलेगा। 11 से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगा। वहीं 4 और 5 मई को स्कुटनी होगा और 6 तथा 7 मई को नाम वापसी होगा और 9 मई को सिम्बल आवंटित किया जाएगा। इस क्रम में धनवार सीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है जहाँ आज धनवार अंचल अंतर्गत मुखिया पद के लिए 133 एन आर रशिद की बिक्री हुई है। 26 मई दिन मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 2 मई तक चलेगा। 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगा। पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था का इंतजाम रहेगा ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!