साहिबगंज : फ्रीजर फटने से दुकान हुआ मामले में तब्दील, दुकानदार को हुआ 3 लाख का नुकशान

साहिबगंज के मिर्जा चौकी में एक दुकान में रखा फ्रीजर बम एकदम धमाकेदार तरीके से फट गया । फ्रीजर फटने से दुकान मलबे में तब्दील हो गया । आग लगने से लगभग 3 लाख का सामान जल कर राख हो गया।
दरअसल मिर्जा चौकी भगैय्या सड़क मार्ग किनारे गुरुवार की देर रात निम्गाक्षी गांव के राम लखन साह के मकान में किराया पर दुकान चला रहे अभिषेक आनंद की दुकान में रखा फ्रीजर ब्लास्ट हो गया। दुकान में आग लगने सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान संचालक अभिषेक आनंद ने बताया की दुकान में तकरीबन 3 लाख का सामान था। इसी दुकान को चलाकर हम अपने बूढ़े मां बाप और एक भाई एक बहन का भरण पोषण करते हैं।आग की लपटों और जोरदार ब्लास्ट से घर में भी कई जगह दरार पड़ गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही मिर्जा चौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने दल बल के साथ एएसआई सोलाय सुंडी को पीड़ित परिवार की मदद को भेजा। पुलिस व ग्रामीणों ने सड़क मार्ग में पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर की मदद से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन आग का कहर से दुकान में रखा कोई भी समान नहीं बच पाया है।