कलश यात्रा के साथ करिहारी ग्राम में रुद्र महा मृत्युंजय यज्ञ का हुआ शुभारम्भ

रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

धनवार | जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के करिहारी ग्राम के आजाद चौक स्थित तिवारी टोला में श्री श्री 108 श्री रुद्र महा मृत्युंजय यज्ञ सह शिव प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकली गयी। के साथ सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा के दौरान 251 कलश को कुँवारी कन्याओं तथा महिलाओं ने सर पर धारण कर लगभग 04 किलोमीटर के पद यात्रा कर देवरी प्रखण्ड क्षेत्र के उत्तरवाहिनी कुदरनदी से यज्ञाचार्य राहुल मिश्रा के वैदिक मंत्रोचारण तथा मुख्य पुजारी गिरजा तिवारी सह धर्म पत्नी गीता देवी सहित विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।

इस दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि महायज्ञ को भब्य व आकर्षक बनाने के लिए पिछले एक माह से लगातार तैयारी की गई जिसके उपरांत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुवात की जा सकी। जो आगामी 13 मई तक चलेगा। इस दौरान रात्रि में प्रयाग राज से आए हुए कथा वाचक श्री शिवम शुक्ल जी महाराज शिव पुराण की कथा वाचन करेंगे। जबकी समाज सेवी रामलाल मण्डल ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति और समाज को संगठित करने के लिए ऐसे महायज्ञ का होना जरूरी होता है। साथ ही कहा कि इस महायज्ञ के दौरान कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों के पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जबकी कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों के लिए पेयजल तथा शरबत की ब्यवस्था कराया गया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!