
गिरिडीह | गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद में सुनसान सड़क पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ नकाबपोश युवकों ने फाइनेंस कर्मी को रोड पर ओवरटेक कर रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी और हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट कर भाग निकला। राहगीरों ने घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।
सुचना पाकर त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। आए दिन छिनतई की घटना में इजाफा देखने को मिल रही है साथ ही गिरिडीह पुलिस घटनाओं का त्वरित उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पंहुचा रही है। शायद अपराधियों के ऊपर कानून का खौफ नहीं रहा है तभी तो घटना दर घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं।