चिरकुंडा के डुमरीजोड़ में सड़क धंसी, इलाके में फैली दहशत अवैध खनन के कारण धंसान का अनुमान लगा रहे लोग, जांच में जुटी पुलिस

मनोज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में लगभग 15 से 20 फीट तक ग्रामीण सड़क धंस गई है. 21 अप्रैल गुरुवार को खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटा है. इधर दबी जुबान में लोग कह रहे हैं कि अवैध खनन के कारण सड़क धंसी है. हालांकि धंसान से कोई क्षति नहीं हुई है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अचानक 15-20 फीट के दायरे में सड़क धंस गई. इसके बाद अफरातफरी मच गई. यह सड़क मुख्य रूप से कई गांवों को जोड़ती है. इसीलिए स्थानीय लोग चिंतित हैं. खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध खनन के कारण तो यह धंसान नहीं है. बताते चलें कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का धंसान क्षेत्र में देखा गया था.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!