CHATRADHANBADJHARKHAND

तोपचांची मे सड़क दुर्घटना 1 की हालत गंभीर

तोपचांची थाना क्षेत्र के बड़ा गुरुद्वारा के समीप हुई सड़क दुर्घटना जिसमें टैंकर गाड़ी नंबर NL01AA 4082 ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी. कि टैंकर का अगला हिस्सा ट्रक में जा फंसा और टैंकर चालक घंटो ट्रक मे फसा रहा ग्रामीणों के सहयोग से चालक को निकालने की कोशिश की लेकिन निकालने में असमर्थ रहा वही. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई स्थानीय पुलिस ने गैस कटर के माध्यम से चालक को बाहर निकाला और धनबाद इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

आपको बता दें कि तोपचांची में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है बीते कुछ दिन पूर्व एक टैंकर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तक तोपचाची में एक्सीडेंट होते रहता है, प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और भीड़भाड़ जगहों पर गो स्लो का बोर्ड लगा देना चाहिए ताकि एक्सीडेंट कम हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!