JHARKHANDRANCHI

रांची : पेंशन की राशि निकालने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया RIMS का क्लर्क कुंदन

रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के क्लर्क कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछकरने में जुटी है . एसीबी से शिकायत की गयी थी कि सेवानिवृति के बाद पेंशन की राशि की निकासी के एवज में पेंशन शाखा में कार्यरत क्लर्क कुंदन कुमार उनसे 5 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है। (ACB) ने मौके पर पहुंच कर कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है।

पेंशन की राशि निकालने के एवज में रिश्वत

रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव स्थित पाहन टोली के शैलेंद्र कुमार (60 वर्ष) ने एसीबी को लिखित शिकायत की थी कि सेवानिवृति के बाद पेंशन की राशि की निकासी के एवज में पेंशन शाखा में कार्यरत क्लर्क कुंदन कुमार उनसे पैसे की मांग कर रहा है. वह रिश्वत देना नहीं चाहते हैं. एसीबी ने इस मामले का सत्यापन कराया. इसमें ये मामला सही पाया गया. इसके बाद आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया.

रिम्स का क्लर्क अरेस्ट

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची की टीम को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. एसीबी की टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की पेंशन शाखा में कार्यरत क्लर्क कुंदन कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इससे कुछ दिनों पहले एसीबी की टीम ने रांची एसएसपी के कार्यालय में कार्यरत क्लर्क दीपक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!