
रांची | राजधानी रांची के समाहरणालय भवन स्थित SSP के कार्यालय से घूस लेते हुए क्लर्क को एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. क्लर्क का नाम दीपक दीपक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्लर्क दीपक किसी काम को करने के लिए 5000 की राशि की मांग कर रहे थे. इस मामले की जानकारी एसीबी को मिलने के बाद तुरंत एसीबी की टीम मौके पर पहुंच कर दीपक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम फिलहाल गिरफ्तार क्लर्क दीपक से पूछताछ में लगी है।