रांची :स्वागत के लिए जुटे बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज रविवार को बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस झगड़ गए. बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रांची एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वागत के लिए इकठा हुए थे. तभी नारेबाजी को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी.
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज रविवार को कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बताया जा रहा है कि बीजेपी से हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा दिल्ली से झारखंड लौट रहे थे. वे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसी दौरान कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे. उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान नारेबाजी में बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. बाद में मामला शांत हुआ.