
रांची : राजधानी के रातू रोड इलाके में पिछले दिनों हुई जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या की खबर आई थी। अब उनके हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया । जिसमें अपराधी फायरिंग करते हुए नजर आ आये l cctv फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि भूषण एक घर से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठे हैl इसी बीच पीछे से आये अपराधी ने उनके ड्राईवर पर निशाना साध दिया हैl घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी इधर इधर तेजी से भागते नजर आये।
घटना 30 जून की ही जब भूषण रातू रोड में एक घर से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ रहे होते हैं तब हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दीl परिवार वालों के अनुसार हत्या में उनकी बेटी के ससुराल पक्ष का हाथ हैl इसी आधार पर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राहुल कुजूर और उसके पिता डब्लू कुजूर को बनाया गया हैl
पुलिस कर रही है छापेमारी
अभियुक्तों के फोन कॉल को ट्रेस कर पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम ने पडोसी जिले गुमला में भी उनकी तलाश में छापेमारी की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आये. वहीँ आरोपी के परिवार वालों पर दबिश बनाकर पुलिस पूछताछ कर रही हैl
डीजीपी ने मांगी है रिपोर्ट
वहीं इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने एसएसपी सुरेन्द्र झा से जाँच रिपोर्ट मांगी है. पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में पत्र एसएसपी को भेजा गया है.