रणबीर आलिया का दिखा रोमांटिक अंदाज़, ‘केसरिया’ गाने के हिंदी वर्जन मे दिखे साथ

अलिया और रणबीर अपने शादी के समय से ही सुर्खियों मे बने हुए है। अलिया रणबीर के शादी के समय ही इनके गाने का टीजर आउट हुआ था जिसे इनके फैन्स से खूब पसंद किया था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। ऐसे में इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। आलिया और रणबीर की शादी के दौरान इस फिल्म के गाना ‘केसरिया’ का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं, अब इस गाने के टीजर को कन्नड़ भाषा में भी रिलीज कर दिया गया है।
कन्नड़ भाषा में ‘केसरिया’ गाने का नाम ‘कुमकुमला’ है, जिसे निर्देशक एसएस राजामौली ने रिलीज किया है। इस गाने को आवाज सिड श्रीराम ने दी है और इसे कंपोज प्रीतम ने किया है। वहीं, इस गाने के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने के टीजर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलिया और रणबीर कपूर की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के साथ निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, ‘इसे तेलुगू में देखने के लिए उत्साहित हूं। 9 सितंबर को सिनेमाघरों मे मिलते हैं।’
इस गाने के हिंदी वर्जन का टीजर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के समय रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए आलिया और रणबीर को उनकी शादी का गिफ्ट दिया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘रणबीर और आलिया के लिए… इस पवित्र यात्रा के लिए जिसे वह जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। रणबीर और आलिया…इस दुनिया में मेरे सबसे करीबी और प्यारे लोग… मेरा खुशहाल और सुरक्षित ठिकाना हैं… जिन्होंने मेरी जिंदगी में सब कुछ दिया और मेरी फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से झोंक दिया।’