रामगढ़ :तालाब में डूबने से गयी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन बच्चों की जान

रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के मुरुबंदा गांव के पास रविवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान 3 बच्चों की मौत हो गयी।ये तीन बच्चे इंजीनियरिंग कॉलेज के बताये जा रहे है।जानकारी के अनुसार तीनों युवक गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन तीनों युवकों को तैरना नहीं आता था। वह गहने पानी में चले गए। इसकी वजह से तीनों युवकों की मौत तालाब में डूबने से हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रजरप्पा थाना पुलिस ने लोगो की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। रजरप्पा थाने की ओर से बताया गया कि मृतकों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और कतरास के रोहन मालाकार के रूप में हुई है। तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबन्दा में पढ़ाई कर रहे थे।

युवकों की डूबने की खबर मिलते ही तालाब की ओर भागे ग्रामीण इधर तीन युवकों की डूबने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तालाब के और दौड़ने लगे। स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को निकालने की पूरी कोशिश की। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। इस दौरान देखते ही देखते तालाब के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही साथ आधे घंटे तक एनएच में आगमन भी बंद हो गया। तत्पश्चात सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को सदर अस्पताल भेजवाया। उसके बाद आगमन शुरू करवाया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!