JHARKHAND

झारखण्ड में रामनवमी जुलूस को मिली हरी झंडी, शर्तों के साथ निकलेगा जुलुस

रांची। कोरोना (CORONA) काल के बाद पहली बार झारखंड में रामनवमी जुलूस निकाले जाने की बात आ रही है । रामनवमी के साथ-साथ सरहुल के मौके पर भी जुलूस निकाला जा सकता है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दिखा दी है। विधिवत अनुमति मिल जाती है तो 2 साल बाद राज्य में रामनवमी और सरहुल के मौके पर जुलूस का आयोजन किया जाएग। बताया जा रहा है जुलूस के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है ताकि कोविड गाइडलाइंस का पालन हो सके।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जुलूस के लिए s.o.p. बनाए जाने का निर्देश दिया है। इसे तैयार करने की जिम्मेदारी मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की है। 2 दिनों में एस ओ पी जारी हो जाने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि चेहरे पर मास्क, कम भीड़ के साथ जुलूस, अलग-अलग टुकड़ों और निर्धारित समय के शर्तों के साथ जुलूस की अनुमति दी जाएगी है। उसके बाद विभिन्न अखाड़ा और कमेटियां सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जुलूस निकाल सकते हैं।

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!