
रांची। झारखंड मे राज्यसभा चुनाव की हलचल तेज हो गयी है। झारखंड मे JMM और कांग्रेस एकजुट होते नही दिख रही। झारखंड में दो सीटों पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी को लेकर गठबंधन दलों में एकता नहीं दिख रही है। झामुमो और कांग्रेस के बयानों से सबके सामने यही बात आई है की दोनो आपने अपने उमीदवार उतारेगी।सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा। झामुमो की ओर से राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी के नाम पर 28 मई को होने वाली पार्टी की बैठक में मुहर लगाई जाएगी।
दूसरी ओर कांग्रेस पहली प्राथमिकता में कांग्रेस के उम्मीदवार के लिये दावेदारी कर रही है। पार्टी के बड़े नेताओं ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य विनोद कुमार पांडेय के अनुसार पार्टी के पास विधानसभा में पर्याप्त संख्या बल है। पहली प्राथमिकता वाली सीट पर झामुमो का अपना प्रत्याशी होगा। ज्ञात हो कि झामुमो के विधानसभा में 30 विधायक हैं।