JHARKHAND

लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

लोहरदगा |  रांची रेलवे जोन के डीआरएम प्रदीप गुप्ता लोहरदगा स्टेशन पहुंचे. उनके साथ अधिकारियों की 8 सदस्यीय टीम स्पेशल ट्रेन से लोहरदगा पहुंची थी. टीम ने रांची- लोहरदगा रेल रूट, लोहरदगा स्टेशन और लोहरदगा हिंडाल्को डंपिंग यार्ड का निरीक्षण के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौराम डीआरएम ने कहा कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय को प्रपोजल भेज दिया गया है। बता दें कि रेल प्रशासन लोहरदगा- टोरी रेल मार्ग पर नई ट्रेनों के परिचालन करने की तैयारी कर रही है.

रांची- टोरी रेल मार्ग से ट्रेनों की परिचालन शुरू होगी तो यूपी जाने वाली ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने में 3 घंटे कम समय लगेगा। डीआरएम ने बताया कि रांची से लखनऊ और बनारस जाने वाली ट्रेनों का परिचालन टोरी मार्ग से किया जाएगा. फिलहाल ये ट्रेनें मुरी बरकाकाना होकर गुजरती हैं जिसमे समय अधिक लगता है. ट्रेनों को घूम कर जाना पड़ता है. डीआरएम ने रेलवे के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जिससे रेलवे परिचालन में समस्या न आए. यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो। डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा लोहरदगा के रेल यात्रियों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. हमने राजधानी एक्स्प्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय को प्रपोजल भेज दिया है. साथ ही लोहरदगा टोरी रेलमार्ग से जल्द ही लखनऊ और बनारस के लिए नई ट्रेनें लोहरदगा स्टेशन से होकर चलाने पर विचार किया जा रहा है. इससे यात्रियों को 2 से 3 घंटे की बचत होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!