JHARKHAND

अगले 5 दिनों देश भर में भरी बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

देश के पूर्वी राज्यों में आज से अगले 5 दिनों तक बारिश होने की आकांशा जताई जा रही है. अगले 5 दिन तक पूर्वी राज्य में गर्मी से रहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के दौरान पूरे पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से इन राज्यों में बारिश होने की समभौना है। वहीं राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है। आइए जानें देश भर में कैसा रहेगा मौसम?

इन जगहों पर होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर तटीय ओडिशा और इससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल और मध्य-क्षोभमंडल स्तर पर बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी पर बना हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 04 जून से 07 जून तक और 07 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

हालांकि आने वाले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!