रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, ट्रेन से करवाएगी अब विदेश की यात्रा

भारतीय रेलवे तेजी से विस्तार के तरफ ध्यान दे रही है। अभ रेलवे केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रफ्तार भरने के मूड में है। अब आप ट्रेन से विदेश की यात्रा कर सकेंगे। भारत गौरव योजना की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल में ट्रेन से सफर कर सकेंगे। यानी रेलवे आपको सस्ते में नेपाल के तीर्थस्थल घूम पाएंगे। पहली बार है जब आईआरसीटीसी की ये ट्रेन दो देशों को जोड़ने जा रही है।
भारतीय रेलवे की नई शुरुआत, दो देशों के बीच चलेगी ट्रेन
भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के भारत गौरव योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद आप आप ट्रेन से नेपाल के पर्यटक स्थलों का सफऱ कर सकेंगे। पहली बार बिना ट्रेन बदले आप भारत से नेपाल जा सकेंगे। रेलवे की ये खास ट्रेन भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों का भ्रमण करवाएगी।
21 जून से शुरुआत
रेलवे के इस खास ट्रेन की शुरुआत 21 जून से होगी। ट्रेन की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगा और ये ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट पर निकलते हुए नेपाल पहुंचेगी। ये ट्रेन भारत और नेपाल के बीच 8000 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन में अधिकतम 600 यात्रियों के सफर की व्यवस्था है।