BUSINESSTech

रेलवे के नियम बदले अब टिकट बुकिंग के लिए आए नए नियम, रेल टिकट करना अब हुआ और आसान

भारतीय रेल लगभग हर महीने अपने नियम मे कुछ बदलाव करती है। ये नियम सभी को जानना बहुत ही जरूरी होता है।अगर हमे ये नियम नही पता होंगे तो आगे चल कर हमे परेशानी हो सकती है। कई बार ट्रेन का टिकट बुक कराने में दी जाने वाली जानकारी भरने में लगने वाले समय की वजह से आपका कंफर्म टिकट भी वेटिंग हो जाता होगा. अब आपकी यह समस्या आसान हो सकती है.

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं. कोरोनावायरस संकट के दौर में भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग करते समय यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन का एड्रेस डालना जरूरी कर दिया था. अब जब देश दुनिया में कोरोना के मामले घट रहे हैं, भारतीय रेल ने टिकट बुकिंग में डेस्टिनेशन एड्रेस डालने के नियम को हटा दिया है.

भारतीय रेल में देश के लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं. यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ एक जगह से दूसरी जगह जाने में भारतीय रेल में बड़ी भूमिका निभा रही है. रेल टिकट बुक कराने में आमतौर पर यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

रेलवे टिकट बुकिंग नियम में इस बदलाव के बाद यात्रियों को काफी सुविधा हो सकती है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप से टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए डेस्टिनेशन एड्रेस डालना जरूरी नहीं है. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद आईआरसीटीसी ने यह पहल की है.

रेल मंत्रालय की तरफ से यह आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना महामारी के दौरान टिकट बुकिंग के वक्त डेस्टिनेशन ऐड्रेस डालना इसलिए जरूरी कर दिया था क्योंकि इससे पैसेंजर अगर कोविड-19 पॉज़िटिव निकले तो उसकी ट्रेसिंग की जा सके. कोविड संकट के दौर में संक्रमण पर काबू पाने के लिए रेलवे ने कई तरह के नियम लागू किए थे. कोरोना के मामलों में कमी आने और हालत सामान्य होने पर एक-एक कर सभी नियम वापस लिए जा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!