
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद सरे लोगो को रहत की सास ली है। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्लेऑफ पहुंच गयी है। अब बचे हुए दो स्थान के लिए पांच टीमों में काफी रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अभी भी बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की दो रनों से रोमांचक जीत के बाद केएल राहुल ने मजेदार अंदाज में कहा कि मुझे ऐसे मैचों के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे जरूर मिलने चाहिए।
राहुल ने आगे कहा, ‘लीग का आखिरी मैच इस तरह से जीतना अच्छा रहा। दोनों टीमों को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने इतना अच्छा मैच खेला। मुझे लगता है कि हम बेहतर थे, आखिरी दो गेंद पर तीन रन की बात बची थी। हमने अच्छी बल्लेबाजी की। एविन लुइस का वह कैच शानदार था। मोहसिन खान ने हमारे लिए पिछले कुछ मैचों में जबर्दस्त खेल दिखाया है, जिस तरह से वह खेल रहा है, वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आएगा।’