इंटरनेशनल फ्लाइट के फिर से बढे दाम, बुकिंग मे हुई 18% की बढ़ोतरी

कोरोना काल में बुरी तरह से प्रभावित हुए टूर एंड ट्रैवल सेक्टर की गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही रही है। कोरोना की वजह से वैश्विक स्तर पर ट्रैवल इंडस्ट्री बहुत अधिक प्रभावित हुई थी, लेकिन अब हालात साल 2019 जैसे होते दिख रहे हैं। मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अब लोग ट्रैवल पर अधिक पैसा खर्च कर रहे हैं और यह स्थिति अब 2019 से बेहतर होती दिख रही है।
कोविड की वजह से दुनिया भर में आवाजाही रूकने के बाद अब पहली बार ट्रैवल सेक्टर की स्थिति 2019 जैसी हो गई है। आपको याद होगा की 2019 मे फाइट के दाम कितने बढे हुए थे। इस साल के शुरुआत में हवाई किराए में करीब 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद भी लोग घूमने-फिरने पर अधिक खर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, “अगर फ्लाइट बुकिंग अपनी मौजूदा गति से जारी रहती है, तो पिछले साल की तुलना में इस साल वैश्विक स्तर पर फ्लाइट बुकिंग की संख्या अनुमानित 1.5 बिलियन रह सकती है।”
पर हैं। वहीं पैसेंजर ट्रेन भी इसी तरह की बराबरी पर है। उसी तरह क्रूज की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है। नाइट क्लब, टूरिस्ट बार और रेस्टोरेंट की बुकिंग में 31 प्रतिशत का उछाल आया है। मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट के मुख्य अर्थशास्त्री डेविड मान का कहना है कि फ्लाइट बुकिंग में आया उछाल यह दिखाता है कि लोगों के घूमने-फिरने में बहुत बढ़ोतरी हो रही है।