JHARKHAND
राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद का कार्यालय हुआ खत्म, जल्दी ही हो सकते है राष्ट्रपति चुनाव

राष्ट्रपति चुनाव- भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक बड़ी घोषणा की गयी है, गुरुवार की दोपहर चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का चुनाव कराया गया था, जिसके बाद वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति की गद्दी संभाली, 25 जुलाई को राष्ट्रपति जी का कार्यालय समाप्त होने जा रहा है।
जानकारी के लिए बात दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद62 के अनुसार अगले राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यकाल पूरा होने से पहले कराया जाना जरूरी होता है। राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के जरिये होता है, जिसमे लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते है।