पूजा सिंघल ने हेमंत सोरेन को खनन लीज आवंटित करने में भी है बड़ी भूमिका

अनगड़ा में खनन लीज आवंटित करने में खनन सचिव पूजा सिंघल का नाम फिर से बड़ी भूमिका निभाने वाले में आ रहा है। अनगड़ा में खनन पट्टा 88 डिसमिल है। यह जानकारी ईडी ने हाईकोर्ट में गुरुवार को सीएम और उनके करीबियों को खनन लीज मामले में दायर शपथपत्र में दी है। ईडी ने कहा है किcमनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामलों में भी शामिल हैं। इसके साक्ष्य भी स्पष्ट रूप से जांच एजेंसी के सामने आये है। इस पर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सभी प्रतिवादियों को 23 मई तक जवाब देने के सख्त नीदेश दिए है।
ईडी के सहायक निदेशक विनोद कुमार ने शपथपत्र दाखिल करते हुए कहा कि खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले के कुछ मामलों की जांच की गयी है। यह मामला पूजा सिंघल के खूंटी डीसी रहने के दौरान का है। इस मामले में 16 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसी मामले में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका अरुण कुमार दुबे ने दायर की है। याचिका में भी पूजा सिंघल के खिलाफ जांच का आग्रह ईडी और सीबीआई से किया गया है।
कुछ शेल कंपनियों की भूमिका भी सामने आयी हैं
ईडी ने कहा है कि जांच में कुछ शेल कंपनियों की भूमिका भी सामने आयी है। ये कंपनियां झारखंड से बाहर की हैं। शेल कंपनियों की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका में इनका नाम लिया गया है। शपथपत्र में ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया है कि अदालत में जो प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और दस्तावेज सौंपे गए हैं, वह झारखंड पुलिस और झारखंड सरकार के नियंत्रण वाले किसी प्राधिकार को नहीं सौंपे जाएं। अभी प्रारंभिक जानकारी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर ईडी इस मामले में पूरक शपथ पत्र दाखिल करेगी।