त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बाघमारा प्रखंड क्षेत्र में हुई मतदान, मतदान केंद्रो पर पुलिस बल मुस्तैद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दूसरे चरण में आज गुरुवार 19 मई को बाघमारा प्रखंड क्षेत्र के कुल 61पंचायत में मतदाताओं ने मत देकर गांव की सरकार बनायेगे। बाघमारा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों के मतदान केंद्र जैसे राजगंज बगदाहा गोविंदाडीह के कई बूथों पर ग्रामीण मतदान को लेकर काफी उत्सुक दिखे ।मतदान केंद पर बुजुर्ग महिला पुरुष व पहली बार वोट करने युवाओं की भी काफी उत्सुकता देखी गई। सुबह7बजे से3बजे तक मतदान संपन्न हुई।

सभी मतदानकर्मियों को मतदान पेटी को govt पोलिटिकल धनबाद में स्टोर किया गया है।कई मतदाताओं ने विकास की मुद्दे पर मतदान करने की बात कही तो कई ने पिछले प्रधान की कार्यो की उदासीनता की बात कही । शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान कराने में प्रशासन की मुस्तेदी देखी गई। मुस्लिम बहुल क्षेत्र गोविंदाडीह पंचायत में मतदाताओं की काफी भीड़ सुबह7 से 3बजे तक लगातार देखी गईं। राजगंज पुलिस की गश्ती दल भी राजगंज, बगदाहा, गोविंदाडीह पंचायत में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाने में काफी सक्रियता दिखाई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!