डेढ़ वर्षों से परिवार से बिछड़े को पुलिस वालों ने मिलाया

कानून व्यवस्था लागू करने में भले भी पुलिस सख्त रवैया अपनाती है। लेकिन कही कहीं उनका उदार चरित्र भी सबके सामने आता ही रहता है। पुलिस सिर्फ लाठियां ही नही भांजती बल्कि परिवार में खुशियां भी बहुत बार लेकर आती है। इसका ताजा उदाहरण खूंटी थाना में को देखने को मिला है। खूंटी थाना के एक सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर ने डेढ़ वर्षों से परिवार से बिछड़े एक व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवा कर एक बहुत ही अच्छा काम किया है।
डेढ़ वर्षों बाद परिजनों से मिलने के बाद विछिप्त समेत उसकी मां एवं बहन ने सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर एवं खूंटी पुलिस को दुआओं से नवाजा है। मंगलवार को खूंटी पुलिस ने डेढ़ वर्ष से खूंटी की गलियों में भटक रहे मदन राय को खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर ने मंगलवार को बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत तातला बाजार निवासी मदन राय को डेढ़ वर्ष के बाद उनके परिजनों से मिलवाया। मदन राय को परिजनों को सौंपा।

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर ने बताया कि 22 मई को कर्रा रोड में गश्ती के दौरान उनकी नजर नाली में पड़े एक व्यक्ति पर गई, जिन्हें कुछ बच्चे तंग कर रहे थे। यह देख वे वहां रुके एवं अपने पुलिस के जवानों के सहयोग से उन्हें नाली से बाहर निकालकर पानी से नहलवाया।

पास की दुकान से खाने का सामान भी खरीदकर दिया। बातचीत के दौरान विछिप्त ने अपना नाम मदन राय बताया। इसके बाद कई दिनों तक सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ने विछिप्त से संपर्क बनाए रखा। कुछ दिनों के बाद विश्वास जितने पर मदन ने अपना नाम एवं पता बताया।

पता जानने के बाद सब इंस्पेक्टर ने बंगाल के कृष्णानगर जिले के एसपी से संपर्क साधा एवं खूंटी में मिले उस विछिप्त की जानकारी दी। दो तीन दिनों के बाद कृष्णानगर से गुमशुदा हुए एक व्यक्ति की जानकारी मिली जिसकी हुलिया मदन राय से मिलती थी।

इसके बाद बंगाल पुलिस की सूचना पर मदन राय की मां कल्पना राय एवं बहन पारुल राय सोमवार को खूंटी पहुंच खूंटी थाना से संपर्क किया। जिसके बाद एक मां को उसके बिछड़े बेटे से मिलवाया गया। मौके पर खुशी से अभिभूत मदन राय की मां कल्पना राय ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले दिमागी रूप से कमजोर मदन काम की तलाश में घर से निकला था। उसके बाद कभी घर नहीं लौटा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!