प्रिंस पर लगाम लगाने के लिए आधा दर्जन गुर्गों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
मनोज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ

धनबाद में शूटर अमन सिंह गिरोह के आतंक को माकूल जवाब देने के बाद धनबाद पुलिस प्रिंस खान गैंग को जड़ से उखाड़ने में जुट गई है। प्रिंस के कई गुर्गों को बैंक मोड़ और भूली पुलिस ने दबोचा है।पुराना बाजार के अप्सरा बाजार के मालिक के घर फायरिंग और पांडरपाला में डबलू अंसारी पर चली गोली मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस गैंग को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मदद करने वालों की पहचान की जा रही है। प्रिंस की गिदड़भभकी को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों की भी पहचान की जा रही है। सरकार नामक यूट्यूब चैनल को प्लेटफार्म बना कर प्रिंस के वीडियो को प्रसारित करने वाले जल्द बेनकाब होंगे।
धनबाद पुलिस ने प्रिंन्स खान के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है जिसमें अयान खान उर्फ नानू , समीम राजा अंसारी उर्फ छोटू , रसीक जावेद उर्फ संजू , मोहम्मद साजिद अंसारी, अल्ताफ राजा और साजिद अंसारी बहरहाल धनबाद पुलिस वासेपुर के प्रिंस पर अब चारों ओर से लगाम लगाना शुरू कर दी है। पुलिस ने पिछले दो दिनों में जिस तरह प्रिंस के आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर जेल भेज रही है इससे प्रिंन्स का वर्चस्व समाप्त हो रहा है।