प्रधानमंत्री मोदी : भारत ने पेट्रोल में इतनी फीसदी इथेनाल के मिश्रण का पूरा किया लक्ष्य

विश्व पर्यावरण दिवस- आज यानी 5 जून को लोग विश्व पर्यावरण दिवस के रूप मे जानते है । नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम की घोषणा की है। भारत ने समय सीमा से पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
कार्यक्रम में घोषणा करते हुए मोदी ने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कई उपायों का हवाला देते हुए कहा कि देश में एक होने के बावजूद इसके प्रयास बहुआयामी रहे हैं। सारे लोगो को आपने आस पास हमेशा पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए

इतना हुआ इजाफा
पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण 2014 में दो प्रतिशत से बढ़कर अब 10 प्रतिशत हो गया है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में 27 लाख टन की कमी आई है और विदेशी मुद्रा भंडार के 41,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को 40,000 करोड़ रुपये की आय भी हुई है। भारत ने अपनी स्थापित बिजली उत्पादन का 40 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित स्रोतों से समय सीमा से नौ साल पहले हासिल करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!