Amazon पर 26,000 रुपये की प्लास्टिक की बाल्टी मचा रही धूम

Amazon हमेशा अपने दाम को लेकर सुर्खियों मे बना रहता है।लोगो के लिए online शॉपिंग का क्रेज़ इंडिया मे बढ़ते ही जा रहा है। जब से कराना महामारी आई है तब से online शॉपिंग का क्रेज़ और बढ़ गया है।ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से अब लोग किसी भी स्थान से व किसी भी समय पर गिफ्ट या सामान खरीद और भेज सकते हैं. इस सुविधा से लोगों की जिंदगी थोड़ी आसान हो गई है. हालांकि, कुछ लोग इस बात से सहमत होंगे कि ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदारी करना अब लोगों के लिए आदत बनती जा रही है. सस्ते सामानों को लोग महंगे दामों पर भी खरीदने को तैयार हैं. यही वजह है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां लोगों से पैसे वसूलने के लिए कई अजीबोगरीब चीजें करती हैं.

Amazon पर बाल्टी की कीमत हजारों में

ई-कॉमर्स के साथ सबसे आम समस्या यह है कि मनपसंद चीज की डिमांड ज्यादा होने पर स्टॉक खत्म हो जाते हैं और फिर लोगों को उसका इंतजार करना पड़ता है. कई बार डिमांड ज्यादा होने पर कीमत भी बढ़ा दी जाती है. ऑनलाइन शॉपिंग में कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है, लेकिन कभी-कभी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते. ऐसा ही कुछ हाल ही में Amazon India पर हुआ. जहां नेटिजन्स अब महंगे लग्जरी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन देखने के आदी हो गए हैं, वहीं कई लोगों के लिए एक झटका यह था कि अमेजन पर 25,900 रुपये में एक बाल्टी बेची जा रही थी.

EMI में भी मिल रही थी बाल्टी

लिस्टिंग के एक स्क्रीनशॉट में लाल बाल्टी को 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बाल्टी की वास्तविक मूल्य 35,900 रुपये थी, जिसको 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेजा जा रहा है. और तो और इस बाल्टी को खरीदने के लिए लोगों को EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. बाल्टी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किए जाने के तुरंत बाद कुछ नेटिजन्स ने जानकारी दी कि लिस्टिंग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ था. दूसरों ने मजाक में कहा कि वे खुश हैं कि बाल्टी ईएमआई पर उपलब्ध थी.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!