आज फिर से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल ? जानें राजधानी में क्या है रेट

रांची | ग्लोबल मार्केट में क्रूड आयल की कीमत में तेजी के बाद भी राहत की बात यह है कि इसके बावजूद घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने मंगलवार, 10 मई को लगातर 34वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला । भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची में आज भी पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर, डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उसमे कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला।

बता दें कि आखिरी बार भारतीय तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 82 और 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। उसके बाद 7 अप्रैल से इनके रेट स्थिर हैं। हालांकि बीते 33 दिनों से पेट्रोल-डीजल के भाव भले ही स्थिर हैं। लेकिन इनकी कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। इस वजह से बाजार में महंगाई भी चरम पर है। आपको बता दें कि मार्च में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद 137 दिन के अंतराल पर 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। अब तक पेट्रो उत्पाद के रेट में 10 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!