GIRIDIH
गिरिडीह में ईदगाह में लोगो ने किया नमाज़ अदा, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद मुबारक
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह और आस पासकेक्षेत्रों में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद उल फितर की नमाज बहुत धूमधाम से अदा किया गया है। लगातार 2 साल से सरकार द्वारा ज़ारी कोविड गाइड लाइन की वजह से सारे पर्व त्यौहार घरों के अंदर सिमट कर रह गया था । इस बार की ईद उल फितर में लोग खुल कर घरों से बाहर निकले और नमाज़ अदा किया और एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कहा।
ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास त्यौहार है। एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद मनाए जाने की खुशी अलग ही होती है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, साल के नौवें महीने में रोजा रखा जाता है और रमजान के अंतिम दिन बड़ी धूम-धाम से ईद का त्योहार मनाया जाता है। जिस दिन चांद दिखता है, उस दिन को चांद मुबारक कहा जाता है। ईद के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर फजर की नमाज अदा करते हैं।