JHARKHANDLOHARDAGA

समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं स्लीपर सेल के लोग एसडीओ अरविंद कुमार लाल

लोहरदगा। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि लोहरदगा को सांप्रदायिक हिंसा में धकेलकर अशांत करने वाला एक कथित ग्रुप है। यह ग्रुप लोगो के धार्मिक भावना का फायदा उठा रहा है। हिरहि की घटना की तहकीकात करने पर इस ग्रुप की सक्रियता का पता चला है। विगत तीन वर्षों से इस ग्रुप के स्लीपर सेल के सदस्य लोहरदगा जिले को अशांत करने में लगे है। एसडीओ ने कहा कि कथित ग्रुप को चिन्हित किया जा रहा है। इसके जल्द सकारात्मक रिजल्ट सामने आएंगे।समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं स्लीपर सेल के लोग एसडीओ अरविंद कुमार लाल

लोहरदगा अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार लाल की अगुवाई में बुधवार को लोहरदगा में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर विभिन्न धर्मों के गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस व मेला में हुए पथराव व सांप्रदायिक हिंसा की घटना की निंदा की गई। लोहरदगा को अशांत करने वाले साजिशों का पर्दाफाश करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। उपस्थित लोगों से सामान्य स्थिति बहाल करने संबंधी कई सुझाव लिए गए। इस दौरान माना गया कि लोहरदगा जिले में विगत तीन वर्षों के दौरान साजिश के तहत लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साजिश में शामिल व्यक्ति लोगों के धार्मिक भावना का लाभ उठाकर अप्रिय वारदातों को अंजाम देने में सफल रहे हैं। कहा गया कि घटना की समीक्षा से स्पष्ट होता है कि कथित ग्रुप के लोग इसमें शामिल है।

स्लीपर सेल की तर्ज पर पूर्व में होमवर्क कर वारदात को अंजाम देने के बाद साफ निकल जा रहे हैं। बैठक में कहा गया कि हिरहि की घटना में 45 मिनट के अंदर पथराव के बाद 10 बाइक, खोमचा ठेला व मकान में एकसाथ आग लगाना सुनियोजित साजिश का परिणाम है। कहा गया कि पथराव की घटना के बाद हिंसक झड़प में एक समुदाय विशेष के लोगो का दुकान व मकान जलाना भी संदेहास्पद है। घटना में दो समुदायों के बीच स्वभाविक झड़प के दौरान हसुये हथियार होने के बावजूद पत्थर से अधिकतर लोगों को चोट लगना भी संदेहास्पद है। उसी दौरान टेम्पो से गुजर रहे एक समुदाय विशेष के युवक को हथियारों से हमला नही कर पत्थर से हमला करना सहज प्रतीत नहीं होता है । कहा गया कि जिस युवक का गर्दन कटा है उसके ऊपर मोटा धारदार पत्थर से चोट के निशान है। घटना में मृत युवक की मौत सिर के पीछे पत्थर के घातक वार से होने के कारण हुई है।

इस मौके पर एसडीपीओ बीएन सिंह, डीटीओ अमित बेसरा, सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार, विहिप अध्यक्ष अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, ओम गुप्ता, राजकिशोर महतो, अजय पंकज, देवाशीष कार, आलोक साहू, जय श्री राम समिति से अजय सोनी, सुनील अग्रवाल, सुषमा सिंह, अंजुमन इस्लामिया के सदर अफसर कुरैशी, सचिव सफदर आलम, नेसार अहमद, नेहाल कुरैशी, सलीम उर्फ बड़े, हाजी जबारुल, रउफ अंसारी, शाहिद अहमद बेलू समेत अन्य मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!