डाढ़ा पंचायत से पंचायत समिति उम्मीदवार को मिल रहा जनसमर्थन

सुनील शर्मा

पंचायत समिति पद के लिए डाढ़ा गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी व समाजसेवी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत समिति पद के लिये में अपनी सुनिश्चित विजय की दावेदारी पेश की है। पंचायत समिति प्रत्याशी सावित्रीदेवी चुनाव चिन्ह बेबी वॉकर होने के बाद घर घर घुम कर समर्थन माँग रहें है। बेबी वॉकर छाप पार मुहर लगाकर विजयी दिलाने की बात कह रहें हैं।

उन्होंने डाढ़ा पंचायत एवं इचाक के लिए अनेको काम किया है। उन्होंने कोरोना काल के समय मे आशहाया लोगों के लिए खाने की ब्यावस्था कराएँ थे। जिन्हें गाड़ी की ज़रूरत थी उन्हें गाड़ी से मदद पहुँचाया। लोगों के विवादों जैसे कि घर , ज़मीन एवं आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीक़े से सुलझाया। कई अनाथ लोगों को गोद लिया। ज़रूरत मंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग दिया। रोड, इंदिरा आवास, विधवा एवं वृद्धा पेंशन जिनका नहीं हो रहा था उनको दिलाया एवं जिनका रुका हुआ था उनका कार्य शुरू कराया। उन्होंने हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की आवाज सुनी और जिस समय झारखंड राज्य अलग हुआ था समय मेरे पति का अहम भूमिका रहा! उनके साथ 32 और लोगो ने जेल भी गए! उन सभी आंदोलनकारियों को आंदोलनकारी पेंशन दिलाने का कार्य किए एवं गाँव एवं गलियों में सड़कों, नालियों पीने के लिए कुवाँ, चापाकल का निर्माण कराया। किसानो को कृषि कर लेने में मदद कराया।

सावित्री देवी ने बताया कि पंचायत को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिये पंचायत के सम्मानित जनता का आशीर्वाद मुझे ज़रूर मिलेगी ,अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो मैं पंचायत की दशा और दिशा बदलने का काम करूँगी। वे अपने पंचायत में घूम घूम कर युवाओं बूढ़े बुजुर्गों एवं माताएँ बहनों से आशीर्वाद लेते नज़र आ रहे है। उन्होंने कहा कि मेरी जीत सुनिश्चित होती है तो क्षेत्र का सालों से रुका विकास कार्य में तेज़ी लाएँगे। मैं अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में कोई असर नहीं छोडूंगी ।

ग़रीबों असहायों का हक़ दिलाने का काम करूँगी साथ ही शिक्षा, रोज़गार , वृद्धा पेंशन, बिधवा पेंशन, विकलांग पेंशन नियमित रूप से लागू करवाने का काम करूँगी। पंचायत भवन में लाइब्रेरी की व्यवस्था, खेल का मैदान की ब्यावस्था, सड़क , नाली, बिजली, आवास, शिक्षा जन जन तक पहुँचाने का काम करूँगी। पंचायत समिति उमीदवार बनने से लोगों में काफ़ी उत्साह का माहौल है। लोग बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं समर्थन कर रहें हैं एवं सुनिश्चित जीत का आश्वासन दे रहें हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!