झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू, नामांकन का कार्य भी हुआ शुरू

झारखण्ड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जोरो से चल रही है। ये चुनाव 4 चुनाव में करने की बात हम सबने सुनी होगी। झारखंड में 4 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से रफ़्तार पकड़ लेगी। प्रथम चरण चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी शनिवार को इसकी सूचना लोगो को देंगे। खूंटी, कोडरमा व जामताड़ा को छोड़कर 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में पहले चरण के चुनाव की डुगडुगी बजने लगेगी। इसके साथ ही प्रत्याशी नामांकन का कार्य शुरू करेंगे।
पहला चरण : 21 जिले, 1127 ग्राम पंचायत
मतदान – 14 मई
मतगणना – 17 मई
नामांकन – 16-23 अप्रैल
नामांकन की जांच – 25 अप्रैल और 26 अप्रैल
नाम वापसी – 27-28 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन – 29 अप्रैल
मुखिया से लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पंचायत समिति के सदस्य पदों के लिए नामांकन किए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।