
पाकुड़: पाकुड़ पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो व्यक्तियों को चोरी की ट्रक का सौदा करते हुए पाकुड़ स्थित होटल से पकड़ा।जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल के कुछ अपराधकर्मी बंगाल से ट्रक की चोरी कर पाकुड़ में लाकर बेचने के फिराक में है,मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरसा चौक के समीप मिलन पैलेस होटल पाकुड़ में छापामारी कर संदिग्ध स्थिति में तीन व्यक्तियों को पाकुड़ पुलिस ने देखा।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम अमिनुल इस्लाम व सिराजुल इस्लाम बताया साथ ही एक स्थानीय व्यक्ति भी उनके साथ थे।
कड़ाई से पूछताछ करने पर इनलोगो ने स्वीकार किया कि दो-तीन साल से बंगाल से ट्रक एवं अन्य वाहन को चोरी कर झारखण्ड एवं अन्य जगहो पर ले जाकर फर्जी अभिलेख तैयार कर बेचते है।उक्त ट्रक 12.06.2022 को अमिनुल इस्लाम एवं सिराजुल इस्लाम मिल कर बहरमपुर, जिला- मुर्शिदाबाद से ट्रक सं0-WB57A-8293 को चुरा कर फर्जी अभिलेख तैयार कर पाकुड़ बेचने के लिये लाये तथा मिलन होटल में एक स्थानीय व्यक्ति को उक्त ट्रक का सौदा करने हेतु मिलन पैलेस में बातचीत करने हेतु बुलाये थे।इन लोगो के निशानदेही पर बहरमपुर से चोरी हुये ट्रक सं0- WB57A-8293 को मालपहाडी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क के किनारे से बरामद कर अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।साथ में उक्त स्थानीय व्यक्ति को भी अभिरक्षा में लेकर उसकी संलिप्तता की जाँच की जा रही है।इस प्रकार से पाकुड़ पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।