JHARKHANDPAKUR

टोटो से गीरी महीला को धान लदे ट्रक ने रौंदा

रिपोर्ट- मो० काजीरुल शेख

पाकुड़: हिरणपुर- लिट्टीपाड़ा मार्ग पर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास धान लदे ट्रक ने वृद्ध महिला को बुरी तरह से कुचल दिया।जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।महिला की पहचान लिट्टीपाड़ा के झेनागढ़िया की अल्गुन बीबी (60) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अल्गुन बीबी अपनी बहू को लेकर इलाज के लिए हिरणपुर आई थी।वापस लौटने के दौरान वह टोटो में सवार होकर घर जा रही थी।

इस क्रम में टोटो से असंतुलित होकर नीचे गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक डब्लूबी 59 बी / 4866 ने बुरी तरह रौंद दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले ही रहे थी कि घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग पहुंच गए।महिला की दर्दनाक मौत को देख लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने जमकर बवाल मचाना शुरू किया।

गुस्साए लोगों ने ट्रक के शीशे भी तोड़ डाले। ट्रक को क्षतिग्रस्त कर धान के बोरे को नीचे फेंक दिया।एसपी के निर्देश पर मौके पर लिट्टीपाड़ा थाना सहित पाकुड़ से भी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। मौके पर इंस्पेक्टर प्रभु सहाय एक्का, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक रॉय सहित अन्य पदाधिकारियों ने भीड़ को लगातार समझाने का प्रयास किया। इधर घटना के बाद चालक ट्रक से कूद कर भागने में सफल रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!