एनएससी बोस इंस्टीट्यूट में रक्तदान शिविर का अयोजन

केरेडारी : 22 जून 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टिट्यूट के द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सहयोग से केरेडारी के चट्टी बरियातू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान का शुभारंभ फैजल राजा के द्वारा रक्तदान कर के किया गया| तत्पश्चात प्रिंस कुमार गुप्ता, बादल कुमार सिंह, नितेश कुमार सोनी, मुनित कुमार पाठक , अनीस अंसारी, अवधेश कुमार , आशीष कुमार गुप्ता , प्रहलाद कुमार गुप्ता, सौरव यादव, पवन कुमार मालाकार, एमडी आवेश आलम , शिवम कुमार सोनी, राहुल कुमार दुबे एवं कमलेश कुमार नायक कुल 15 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा समस्त रक्त दाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी साथ ही आयोजक विकास गुप्ता को उनके द्वारा इस छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाकर एक अनूठी मिसाल पेश की उनके इस कार्य की सराहना करते हुए ,उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इंस्टीट्यूट के संचालक विकाश गुप्ता ने कहा कि वे अपने जन्मदिन 2 जून को हजारीबाग में रक्तदान करने गए थे ,तब वहां पर निर्मल जैन द्वारा 200 से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित लोगों के लिए , रक्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था को देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ ,साथ ही मालूम हुआ कि वे खुद भी 84 बार रक्तदान कर चुके है और 1500 से ऊपर रक्तदान शिविर लगा चुके हैं, तब मन में विचार आया , क्यों नहीं छोटी-छोटी बस्तियों में जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करके इनका सहयोग किया जाए । इसके लिए मैंने निर्मल जैन सर से सहयोग मांगा , उन्होंने मेरे छोटे से गांव में रक्तदान जागरूकता शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाने का आश्वासन दिया और आज उन्होंने गांव वालों और स्कूली बच्चों को रक्तदान से संबंधित जानकारियां दी, रक्तदान से क्या-क्या फायदे होते हैं उसके बारे में जानकारियां दी , इस कार्य में ज्योति सोनी , राखी गुप्ता , मोहम्मद जावेद , प्रीति गुप्ता , पूजा गुप्ता , खुशबू सोनी ,निशा गुप्ता, रीना सोनी, सोनाली सोनी, कोमल गुप्ता , पूजा सोनी , सोनी कुमारी आदि का विशेष सहयोग रहा । गांव वालों ने भविष्य में भी कैंप लगाकर अधिक से अधिक रक्तदान देने का आश्वासन दिया ,बच्चों ने भी अपने 18 वर्ष के बाद रक्तदान करने का वादा किया। सब लोगों ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए निर्मल जैन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसकी सराहना की। आज के शिविर को सफल बनाने में आयोजक विकास गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन , मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, नेहाल राज, धीरेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा|