
झारखंड के देवघर में त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थीं, इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है, और कल के हादसे के बाद भी सोमवार की दोपहर तक 12 केबिनों में कम से कम 48 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. दो लोगों की मौत की ख़बर की पुष्टि DC ने की है. घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हुई.
कर्मचारी रोप-वे को ठीक करने की कोशिश में लगे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। देवघर के उपायुक्त मजूनाथ भजंत्री भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग मदद और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस रोप-वे में कुल 22 केबिन हैं और दोपहर बाद जैसे ही इसे चलाया गया इसकी रस्सी के ऊपरी हिस्से का सैप टूट गया था।